सीने में दर्द से Lungs Damage कैसे होते है | Causes Of Chest Pain In Left Side|Boldsky

2023-12-30 560

सीने में दर्द हार्ट अटैक का सबसे बड़ा संकेत है। लेकिन सीने में दर्द हार्ट अटैक ही हो, ये जरूरी नहीं। कई बार कुछ अन्‍य वजहों से भी सीने में दर्द की समस्‍या हो सकती है। इसकी एक मुख्‍य वजह लंग क्‍लॉट भी है। जिसे पल्‍मोनेरी एम्‍बोलिज्‍म कहा जाता है। यह एक ब्‍लड क्लॉट है, जो फेफड़ों में आर्टरी में ब्‍लड फ्लो को रोक देता है। ज्‍यादातर मामलों में ब्‍लड क्‍लॉट पैरों की नसों से शुरू होकर फेफड़ों तक जाता है। यह स्थिति जीवन के लिए खतरा है।

Chest pain is the biggest sign of heart attack. But it is not necessary that chest pain be a heart attack. Sometimes the problem of chest pain can occur due to some other reasons also. One of the main reasons for this is lung clot. Which is called pulmonary embolism. This is a blood clot, which blocks blood flow in the artery in the lungs. In most cases, the blood clot starts from the veins of the legs and reaches the lungs. This condition is life threatening.

#Lungdamge, #Canchestpaincauselungsdamage
~HT.178~PR.266~ED.284~